Believe:What Life and Cricket Taught Me Book Review In Hindi | सुरेश रैना

बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी (Believe – What Life and Cricket Taught Me)’ नामक सुरेश रैना (Suresh Raina) की बहुप्रतीक्षित आत्मकथा, 14 जून 2021 में रिलीज़ हो चुकी हैं, यह पुस्तक सुरेश रैना और खेल लेखक भरत सुंदरसन (Bharat Sundaresan) द्वारा सह-लेखित है, यह जीवनी प्रतिष्ठित प्रकाशन हाउस पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई है।

Suresh Raina Autobiography Book (image source: Amazon.in-themayanagari)

टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की किताब ‘बिलीव- व्हॉट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी’ की लॉन्चिंग के मौके पर एक इंस्टा लाइव में सुरेश रैना के साथ भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद भी थे। इंस्टा लाइव में रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड, एमएस धोनी की तारीफ भी की। इससे पहले युवराजसिंह ने भी अपनी आत्मकथा ‘The Test of My Life‘ में कई चौकाने वाले खुलासे किए थे।

बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी (Believe – What Life and Cricket Taught Me)’ क्यो पढ़े

इस पुस्तक में, सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में उनके सफर और रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज बनने के रास्ते में आईं चुनौतियों के बारे मे बताया हैं ​पुस्तक से यूपी में एक उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में रैना के शुरुआती दिनों की कहानी के बारे में भी जानने एवं समझने को मिलेगा।

किताब से उनके खेल के बारे में और उनके जीवन के बारे में  बहुत कुछ जानने को मिलेगा। रैना ने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे महान साथियों से क्या-क्या हासिल किया है। यह भी इस पुस्तक से जानने को मिलेगा। यह पुस्तक आपको कड़ी मेहनत, प्रेम और भाग्य की शक्ति पर विश्वास करना सिखाएगी। यह हमें सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की बुलंदियों और ऊंचाइयों तक ले जाएगी, जिसने अपनी दुनिया को टूटते देखा और फिर भी भारत के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजो में से एक बने।

किताब में सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट कॅरियर की ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। साथ ही उन्होंने किताब में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी (Believe – What Life and Cricket Taught Me)’ में रैगिंग का जिक्र

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था तो उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से रैगिंग का सामना करना पड़ा था। साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार सीनियर खिलाड़ियों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। वहीं राहुल द्रविड के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि द्रविड से एक बार उन्हें डांट भी पड़ी थी। दरअसल, एक बार राहुल द्रविड ने सुरेश रैना को गलत कपड़े पहनने को लेकर डांटा था। रैना ने बताया कि द्रविड ने उनसे कहा था कि आप टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, इसलिए आपका कपड़ा अच्छा होना चाहिए। जिसके बाद रैना तुरंत टी-शर्ट उतारकर दूसरे कपड़े को पहना था।

सुरेश रैना खिलाड़ी के तौर पर

रैना उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर चैपल को भरोसा था। वास्तव में, उन्होंने श्रीलंका के दांबुला में प्रभारी के रूप में चैपल की पहली श्रृंखला में अपना एकदिवसीय पदार्पण किया। हालांकि रैना दांबुला में स्कोर करने में विफल रहे, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 226 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35.31 पर 5,615 रन बनाए और अपनी स्पिन के साथ 36 विकेट हासिल किए।

Leave a Reply